नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में थोड़ी राहत मिली है। आईओसी ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। कंपनी ने 2 अगस्त को ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत ऊंचाई पर होने के बाद भी भारतीय बाजार में बीते 16 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई फेरबदल नहीं किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाजार में इंडियन ऑयल के मुताबिक पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका है।