नवादा : नवादा में जुगाड़ गाड़ी झरझरिया से मौत का आमंत्रण दे रहा है। हमेशा अनियंत्रित होकर किसी को भी रौंद कर चला जाता है। इसमें ना ही ड्राइविंग लाइसेंस की झंझट और ना ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर आदि का लफड़ा। नवादा की सड़कों पर ऐसे जुगाड़ गाड़ी बिना रोक-टोक चल रहे हैं जो छोटी बड़ी घाट दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। जिले के नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक के समीप तेज रफ्तार जुगाड़ गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग जख्मी हो गए घायलों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
परिजनों ने बताया कि तीनों बाइक पर सवार होकर वारिसलीगंज से अपने घर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार जुगाड़ गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी घटना में बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नेमदरगंज थाना क्षेत्र के धनधारी गांव निवासी टिंकू सिंह के रूप में किया गया है। वहीं घायलों की पहचान टिंकू सिंह की पत्नी रिया कुमारी और भाई सनी कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
अनिल शर्मा की रिपोर्ट