मधेपुरा में आग लगने से एक दर्जन दुकान जलकर राख, करीब 50 लाख के नुकसान
मधेपुरा : मधेपुरा में आग लगने से एक दर्जन दुकान जलकर राख, करीब 50 लाख के नुकसान- मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्थित फुलौत चौक पर देर रात आग लग गई. आग से एक दर्जन दुकान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 50 लाख से अधिक के सामान जलकर खाक हो गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार दुकान में लगे इनवर्टर के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लगी है. जिसके कारण लगभग एक दर्जन दुकान जलकर खाक हो गया. दुकानों के अंदर रखे सभी सामग्री जलकर राख हो गया. करीब 50 लाख से अधिक नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि कई घंटों के बाद सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. तब तक सभी दुकान जलकर खाख हो चुकी थी. इस मामले को लेकर स्थानीय पीड़ित दुकानदार समेत लोगों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की.
रिपोर्ट : राजीव रंजन