Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

कुड़मी आरक्षण के विरोध में आदिवासी समुदाय की बैठक, जानिए क्या-क्या हुआ

रांची. कुड़मी समुदाय की ST में शामिल किए जाने की मांग के खिलाफ आदिवासी समाज ने एक बार फिर सशक्त और स्पष्ट संदेश देते हुए बैठक और रणनीति निर्माण का दौर तेज कर दिया है। इसी क्रम में आदिवासी नेता लक्ष्मी नारायण मुंडा ने आज आयोजित बैठक में कहा कि 17 अक्टूबर की महारैली आंदोलन आशा से बढ़कर सफल रही और अब यह लड़ाई और भी मजबूती से लड़ी जाएगी।कुड़मी समुदाय की मांग किसी भी हाल में स्वीकार नहीं लक्ष्मी नारायण मुंडा ने साफ शब्दों में कहा कि आदिवासी समाज कुड़मी समुदाय की अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल किए जाने...

RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी पार्टी से इस्तीफा देकर BJP में हुए शामिल

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक-दूसरे में आने जाने का सिलसिला जारी है। साथ ही नेताओं अपनी पार्टी से लगातार इस्तीफा दे रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने आज यानी 22 अक्टूबर को बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बिहार चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी की सदस्यता दिलवायी। बता दें कि अनिल कुमार सहनी के साथ कई और नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।यह भी पढ़े : टिकट...

Godda: पोती के साथ सो रही वृद्धा की गला रेतकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Godda: जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के गोराडीह गांव में 65 वर्षीय महिला सोना भानु खातून की बीती रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला घर में अपनी चार साल की पोती के साथ अकेली सोई हुई थी। यह दिल दहला देने वाली वारदात सुबह तब सामने आई, जब वह देर तक घर से बाहर नहीं निकली।Godda: धारदार हथियार से निर्मम हत्या ग्रामीणों ने जब घर में जाकर देखा तो सोना भानु खातून मृत अवस्था में पाई गईं। उनके गले पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के स्पष्ट निशान थे। इस निर्मम हत्या से गांव में सनसनी फैल...

‘A for Apple’, थाना बनता है पाठशाला और खाकी वाले बनते हैं शिक्षक, नक्सलियों के गढ़ में अब….

गया: ‘अ से अनार, A for Apple’ छात्रों के पढ़ने की यह आवाज किसी स्कूल से नहीं बल्कि थाना से आती है तो स्थानीय लोग और बच्चों में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है। पूरा मामला गया का है जहां एक थाना में बच्चों के बीच पुलिसकर्मी शिक्षक बन शिक्षा का अलख जगा रहे हैं। यह इलाका है गया का नक्सल प्रभावित इलाका छकरबंधा जहां थाना में खाकी वाले बच्चों के बीच अक्षर का ज्ञान बांट रहे हैं।

डुमरिया का छकरबंधा इलाका अत्यंत पिछड़ा और नक्सल प्रभावित इलाका है। यहां के बच्चों को अक्षर ज्ञान नहीं था जिसके बाद यहां के थानाध्यक्ष ने विधि व्यस्था को दुरुस्त करने के साथ ही बच्चों में ज्ञान का अलख जगाने की मुहीम भी छेड़ दी। अब आलम यह है कि थाना में संचालित पाठशाला में इलाके के दर्जनों बच्चे पढ़ने आते हैं जिन्हे पुलिसकर्मी शिक्षक की भूमिका में पढ़ाते हैं और उन्हें उनके जीवन का असली मकसद समझा रहे हैं।

बच्चे अब समझने लगे हैं, कि उन्हें भटकना नहीं है, बल्कि समाज की मुख्य धारा में अपनी प्रतिभा की बुलंदियों को साबित करना है। यही वजह है, कि थाना में संचालित पाठशाला में पढ़ाई की गूंज घंटों सुनाई देती है। बच्चे खुशी-खुशी आते हैं और यहां पढ़ाई कर एक अजीब सी चेहरे पर चमक लेकर घरों को वापस लौटते हैं।

छकरबंधा गया जिला मुख्यालय से लगभग 120 किलोमीटर दूर सबसे नक्सल प्रभावित इलाका रहा है। एक समय था जब इस इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट और बम के धमाके सुनाई देते थे। कहा जाता है कि इस क्षेत्र में नक्सलियों का जबरदस्त प्रभाव हुआ करता था। लेकिन यहां के थानाध्यक्ष की एक पहल से अब बच्चों और स्थानीय लोगों ने सपना देखना शुरू कर दिया है।

इस संबंध में छकरबंधा थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह बताते हैं, कि उनके मन में बच्चों के प्रति सदैव लगाव रहा है। वह बच्चों के लिए कुछ करना चाहते हैं, यह उनकी हमेशा सोच रही है। वहीं, पुलिस कम्युुनिटी कार्यक्रम के तहत भी हमने इस सोच को जमीनी तौर पर पूरी तरह से आगे बढ़ाया है। यही वजह है, कि सैकड़ो बच्चे आज शिक्षा ग्रहण करने थाना में आ रहे हैं। बच्चों को बेसिक शिक्षा प्रदान करना हमारा मकसद है और उनके एक बेहतर भविष्य की राह दिखाना हमारा लक्ष्य भी है। उन्होंने बताया कि थाना परिसर में प्रतिदिन लगभग 100 बच्चे आते हैं, जो यहां हिंदी, गणित, विज्ञान जैसी विभिन्न विषयों में बेसिक शिक्षा प्राप्त करते हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Opposition सस्ती राजनीति का आदी हो गया है- दिलीप जायसवाल

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

A for Apple A for Apple A for Apple A for Apple A for Apple

A for Apple

Related Posts

कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव ने किया नामांकन, सुबोधकांत सहाय हुए शामिल

गयाजी : गयाजी शहरी महानगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अखोरी ओंकारनाथ नाथ श्रीवास्तव उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने अपना नामांकन पर्चा...

गयाजी से बीजेपी के पूर्व सांसद धीरेंद्र अग्रवाल ने कहा अलविदा,...

गयाजी से बीजेपी के पूर्व सांसद धीरेंद्र अग्रवाल ने कहा अलविदा, जन सुराज की टिकट पर गया सदर से लड़ेंगे चुनाव गयाजी : बिहार विधानसभा...

तारकिशोर प्रसाद, मनोज शर्मा, त्रिविक्रम सिंह व वीरेंद्र सिंह ने भरा...

पटना/गयाजी : बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान को लेकर आज नामांकन में तेजी आ गई। भाजपा एनडीए की ओर से आज...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel