नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा, 2 युवक की दर्दनाक मौत, वाहन चालक मौके से फरार

नौबतपुर/बांका : पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा चिरौरा पुल के पास हुआ। जब पटना की ओर से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक हादसे के बाद फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचित किया।

Goal 4 22Scope News

पुलिस ने दोनों घायल युवकों को नौबतपुर रेफरल अस्पताल भिजवाया, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत 

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को नौबतपुर रेफरल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजा गया। मृतकों की पहचान वैष्णव बिहार आशियाना पटना निवासी श्रीनिवास सिंह के पुत्र अरविंद कुमार (30) और आशियाना नगर और रामनगरी सेक्टर-4 के रहने वाले रमन मोची के पुत्र गुड्डू कुमार (28) के रूप में की गई है। बता दें कि अरविंद कुमार पटना एम्स में कार्यरत थे। वह दोनों शनिवार की रात नौबतपुर के शहर रामपुर में एक शादी समारोह से शरीक होकर रात ड्यूटी के लिए वापस लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हो गया।

यह भी देखें :

घटना को लेकर इलाके में गम और आक्रोश का माहौल है, सड़क पर तेजी से फर्राटा मारते हैं भारी वाहन

इस घटना को लेकर इलाके में गम और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों युवक मोटरसाइकिल से पटना लौट रहे थे तभी चिरौरा पुल के पास सामने से आ रहे वाहन ने उन्हें कुचल दिया। नौबतपुर थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि हादसे के बाद फरार वाहन की पहचान की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बेकाबू ट्रक ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क किया जाम

बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत लेटाबरन मोड़ चौक पर एक बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक ने 10 वर्षीय बच्चे देवराज कुमार को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चे के शरीर के चिथड़े उड़ गए। घटना की खबर फैलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और रामपुर-खेसर मुख्य मार्ग को बांस-बल्लों से जाम कर दिया। मृतक की पहचान झाझा गांव निवासी धनंजय यादव के पुत्र देवराज कुमार के रूप में हुई है, जो अपनी मां कविता देवी के साथ हथियापाथर गांव स्थित ननिहाल आया हुआ था। वह एक शवयात्रा में शामिल होने गया था, तभी यह हादसा हुआ।

Banka Acc 22Scope News
बेकाबू ट्रक ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क किया जाम

ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक को करीब 100 मीटर की दूरी पर रोक लिया और उपचालक को पकड़ लिया

घटना के बाद ग्रामीणों ने भाग रहे ट्रक को करीब 100 मीटर की दूरी पर रोक लिया और ट्रक के उपचालक को पकड़ लिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया। सूचना मिलते ही फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष बबलू कुमार, अपर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन, एसआई मनीष कुमार सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। गुस्साए ग्रामीण वरीय अधिकारियों की मांग पर अड़े रहे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष चंदन कुमार, पंचायत समिति सदस्य प्रणव कुमार मंडल, मुखिया प्रतिनिधि पंकज यादव और अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद शव को कब्जे में लिया गया और सड़क जाम हटवाया गया।

अंचलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को एक सप्ताह के भीतर नियमानुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया

अंचलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को एक सप्ताह के भीतर नियमानुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। मासूम की मौत से गांव में मातम छा गया है। उसकी मां कविता देवी, नाना दशरथ यादव और अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि चौक-चौराहों पर तेज रफ्तार वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।

यह भी पढ़े : सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे तेजस्वी, ट्रक ने उनके काफिले की गाड़ियों में मारी टक्कर

अवनीश कुमार और दीपक कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img