Bokaro : बोकारो में चास थाना क्षेत्र के बाइपास रोड पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है, जब तेज रफ्तार बलेनो कार और पल्सर बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान चास के शिवशक्ति कॉलोनी निवासी मंगल डे के रूप में हुई है, जो बीएसएल प्लांट में कार्यरत है। बुधवार रात वह अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए पल्सर बाइक से निकला था। जब वह जूरी अपार्टमेंट के पास कट डायवर्सन पार कर रहा था, तभी विपरीत दिशा से अचानक एक बलेनो कार तेज गति से सामने आ गई और बाइक को सीधी टक्कर मार दी।
Bokaro : स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक अस्पताल में भर्ती
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद बाइक सवार दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना चास थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल भिजवाया और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया।
हादसे के बाद बलेनो कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और कार चालक की तलाश में जुटी है। फिलहाल घायल मंगल डे का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–
Highlights