पटना : शहीदों के सम्मान में एक दीप राष्ट्र के नाम राजधानी पटना में एक कार्यक्रम किया जा रहा है। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर इसका उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में पद्म भूषण शारदा सिन्हा, मैथिली ठाकुर और भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम संयोजक अर्जित शाश्वत चौबे ने पूरी जानकारी दी।
शहीदों के सम्मान में राजधानी पटना के वेटरनरी कॉलेज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होने वाला है। आगामी चार एवं पांच नवंबर को शाम चार बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महामहिम राज्यपाल के हाथों उद्घाटन होगा। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे करेंगे। अभी से ही पूरी तैयारी की जा रही है। बता दें कि 12 लाख दिये जलाने का कार्यक्रम है।
कुमार गौतम की रिपोर्ट















