Desk. खबर राजधानी दिल्ली से है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 12 और 13 पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि कई प्रमुख ट्रेनें के देरी से रवाना होने की वजह से भीड़ जमा हो गई। घंटों तक चली भारी भीड़ के कारण अधिकारियों को तत्काल भीड़ नियंत्रण उपाय लागू करने पड़े। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Highlights
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़
भारतीय रेलवे के अनुसार, दोनों प्लेटफार्मों पर काफी भीड़ देखी गई, लेकिन भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं हुई। रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, कोई भगदड़ या भगदड़ जैसी स्थिति नहीं थी। अनारक्षित यात्रियों को होल्डिंग एरिया से ले जाने के प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ये ट्रेनें देर से हुई रवाना
- 1. शिव गंगा एक्सप्रेस (निर्धारित प्रस्थान समय 08:05 बजे) 09:20 बजे रवाना हुई।
- 2. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (निर्धारित प्रस्थान समय 09:15 बजे) पहले से ही प्लेटफॉर्म पर थी।
- 3. जम्मू राजधानी एक्सप्रेस (निर्धारित प्रस्थान समय 09:25 बजे) देरी से चल रही थी।
- 4. लखनऊ मेल (निर्धारित प्रस्थान समय 10:00 बजे) भी देरी से चल रही थी।
- 5. मगध एक्सप्रेस (निर्धारित प्रस्थान समय 09:05 बजे) को किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं रखा गया था।
फरवरी में हुई थी भगदड़
बता दें कि, पिछले महीने ही 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक जानलेवा भीड़ ने 18 लोगों की जान ले ली और 15 लोग घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब ट्रेन की घोषणा में गड़बड़ी के कारण लोग संकरी सीढ़ियों से प्लेटफॉर्म 16 की ओर भागे।