Bokaro- बोकारो औद्योगिक क्षेत्र में उस वक्त भागमदौड़ मच गई जब फेज 3 स्थित इस्पात प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई। घटना रविवार सुबह 5 बजे की बतायी जा रही है।
ये भी पढे़ं-जमशेदपुर में दिनदहाड़े व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, अब आगे……..
जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड में फैक्ट्री में लगे 33 केवी के तीन ट्रांसफर सहित इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन पूरी तरह जल गये। घटना की सूचना पर 15-20 मिनट में अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है
फैक्ट्री मालिक के भतीजा आशीष कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना घटी है। फिलहाल आगलगी से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
ये भी पढे़ं-कल्पना सोरेन ने बाबासाहेब की जयंती पर उन्हें किया नमन……
जानकारी के अनुसार इस घटना में करीब एक-डेढ़ करोड़ के आसपास नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है। हालांकि राहत वाली बात ये है कि इस घटना में किसी मजदूर के साथ कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।