बिजली ऑफिस में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

बिजली ऑफिस

Desk. खबर छत्तीसगढ़ से है। राजधानी रायपुर में बिजली ऑफिस में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की।

बिजली ऑफिस में लगी भीषण आग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग इतनी भीषण थी कि काफी दूर तक लपेटे दिख रही थी। आसपास के लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग रहे थे। वहीं आग की घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

वहीं आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। अब जांच में ही पता चल पाएगा कि आग लगने का असली कारण क्या था।

Share with family and friends: