पटना: उद्योग विभाग के सचिव की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद सचिवालय की बैठक की गयी। बैठक में 02 करोड़ से अधिक पूँजी निवेश के स्टेज-1 के कुल 08 प्रस्तावों जिसमें संभावित पूँजी निवेश की राशि रू 193.01 करोड़ सन्निहित है को सैद्धांतिक सहमति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजे जाने हेतु अनुशंसा की गई। साथ ही कुल 05 इकाईयों में सन्निहित रु 138.85 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की आगामी बैठक में भेजे जाने हेतु अनुशंसा की गई।
इसके अतिरिक्त 02 करोड़ तक पूँजी निवेश के, स्टेज-1 के कुल 01 प्रस्ताव जिसमें संभावित पूँजी निवेश की राशि रू 01.69 करोड़ सन्निहित है को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गयी। बैठक में मेसर्स लीप एग्री लॉजिस्टिक्स (मधुबनी) प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स संजीव वूलेन मिल्स (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स महुआ कोऑपरेटिव कोल्ड स्टोरेज लिमिटेड, मेसर्स ऐशरा टेक्नो फैब इंजीनियर्स, मेसर्स नेचुरल्स डेयरी प्राइवेट लिमिटेड इथेनॉल डिवीजन मेसर्स हाई स्पिरिट कमर्शियल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड-मुजफ्फरपुर यूनिट सहित अन्य इकाइयों को अनुशंसा प्रदान की गयी।
बैठक में उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी, उद्योग विभाग के उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष, बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारी, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी, वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारी, उर्जा विभाग के पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- कमरों के Online Booking के लिए मंत्री ने किया नए पोर्टल का लोकार्पण
Industry Department Industry Department Industry Department
Industry Department