नालंदा : तार के पेड़ से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई। मामला सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत अजयपुर गांव का है। मृतक की पहचान गांव निवासी लुकलाल चौधरी के (38) वर्षीय पुत्र जगन चौधरी के रूप में किया गया है। बुधवार की सुबह परिजन शव के पोस्टमार्टम को लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक के पुत्र ने बताया कि गांव के हीं कुछ लोग उसके पिता को बुलाकर तार के पेड़ में लगे ढमकोल और उसके फल को गिराने के लिए ले गए थे। तभी थोड़ी देर बाद पता चला कि उसके पिता तार के पेड़ से गिर गए है। जब वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि उसके पिता की मौत हो चुकी है।
परिजन हत्या की आशंका भी व्यक्त कर रहे हैं। उन लोगों का कहना है कि संदिग्ध अवस्था में अधेड़ का शव पड़ा हुआ था और वहां कोई मौजूद भी नहीं था। वहीं मौत की सूचना जैसे ही घर वालों को मिली परिजनों की चित्कार गांव में गूंजने लगी। पूर्व में भी अधेड़ का एक पैर तार के पेड़ से गिर जाने की वजह से टूट गया था। सारे थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तार के पेड़ से गिरकर अधेड़ की मौत की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची उसके उपरांत सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पर मामले की जांच में जुट गई है।
रजनीश किरण की रिपोर्ट