Gumla : गुमला जिले में लगातार पशु तस्करी का मामला सामने आ रहा है। इसी दौरान आज सुबह पशु लेकर भाग रहे एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 9 पशुओं को जब्त किया है। इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Viral Video : हद कर दी पार! प्रेमी ने सूटकेस में छिपाकर गर्लफ्रेंड को पहुंचाया बॉयज हॉस्टल फिर जो हुआ…
ताजा मामला रविवार सुबह की है। बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ से पशु तस्कर एक पिकअप वाहन में 9 पशुओं को लादकर गुमला जिला में प्रवेश कर रहे थे, जिसकी सूचना डुमरी पुलिस को मिली लेकिन तस्कर डुमरी पुलिस को चकमा देते हुए आगे निकल गए। इसके बाद गुरदरी थाना को सूचना दी गई।
ये भी पढ़ें- Breaking : राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास…
Gumla : दो तस्कर भागने में सफल
लेकिन तस्करों ने गुरदरी थाना की पुलिस को भी चकमा देते हुए दूसरे रास्ते से होते हुए बिशुनपुर की ओर रवाना हो गए।इसके बाद बिशनपुर पुलिस अलर्ट हो गई और कोयल नदी के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। यह देख दूर से ही तस्कर डर गए और आनन-फानन में गाड़ी को पुल से पहले मोड़ दिया, जिससे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
ये भी पढ़ें- Ranchi नगर निगम क्षेत्र में इस दिन से बढ़ जाएगा पार्किंग चार्ज, ये होगी नई दर…
बताया जाता है कि वाहन में 3 तस्कर सवार थे। जिसमें दो भागने में सफल रहे जबकि एक को पुलिस ने दबोच लिया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम जशपुर निवासी मोहम्मद इजराइल बताया जा रहा है हालांकि पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं वाहन पलटने से दो पशुओं को गंभीर चोट लगी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
अमित राज की रिपोर्ट–
ये भी पढ़ें- Khunti Murder : जली हुई युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका…
ये भी पढ़ें- Breaking : चाईबासा आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान को सीएम और राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि…