Khunti Murder : खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक अज्ञात युवती के साथ दुष्कर्म के बाद जलाकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले का छानबीन में जुट गई है।
Highlights
ये भी पढे़ं- Hazaribagh : आसमानी बिजली ने ली तीन की जान, पदमा में पसरा मातम…

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक कर्रा थाना क्षेत्र मुरहू इलाके में एक खेत में बने कुंबा (प्लास्टिक से बना छोटा घर) में स्थानीय ग्रामीणों ने नग्न अवस्था में जली हुई एक युवती का शव देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई।

ये भी पढे़ं- Breaking : पूर्व आजसू नेत्री नीरू शांति भगत ने सैंकड़ों समर्थको के साथ जेएमएम में शामिल…
Khunti Murder : दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
फिलहाल पुलिस मृत युवती के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है। आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। जिस पुआस के कुंबा में ये घटना हुई वह गांव के ही एक किसान की बताई जा रही है। हालांकि उसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी जब वह सुबह खेत पहुंचा।
ये भी पढे़ं- आज की रात आकाश में खिलेगा ‘Pink Moon’, जानिए क्या है इसकी खासियत…
शव के ऊपर कपड़ा नहीं था जिससे आशंका जताई जा रही है कि पहले युवती का दुष्कर्म किया गया और फिर सबूत मिटाने के लिए युवती को जलाकर मार डाला। हालांकि पुलिस की एक टीम मामले की तहकीकात में जुट गई है। इस घटना से इलाके में खौफ का माहौल व्याप्त है।