Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

नौबतपुर पुलिस की कार्रवाई, 2 भाई हथियार के साथ गिरफ्तार, पिस्टल, मैगजीन व 9 कारतूस बरामद

नौबतपुर : पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टैगरैला गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो सगे भाइयों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, नौ जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किए गए हैं। फुलवारीशरीफ एसडीपीओ-2 दीपक कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने थाना प्रभारी संजीत कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध हथियार की डील होने वाली है, जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों...

छठ पूजा: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए की विशेष तैयारियां, बोकारो रेलवे ARM ने लिया स्टेशन का जायजा

Bokaro: छठ पूजा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। आद्रा रेल मंडल ने इस पर्व के अवसर पर 36 विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें से बोकारो होकर 31 ट्रेनें 31 अक्टूबर तक यात्रियों को सेवा देंगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन में चढ़ते समय धक्का-मुक्की न करें और अनुशासन बनाए रखें। बोकारो रेलवे में विशेष व्यवस्थाएं: बोकारो रेलवे स्टेशन पर ARM ( एरिया मैनेजर )विनीत कुमार ने छठ के अवसर पर यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प...

इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार महिला की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

Bokaro: जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना राजू पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास श्यामपुर बस्ती के समीप हुई, जहां सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने महिला की इलेक्ट्रिक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्करः मृतका की पहचान पूजा देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। वह जरीडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह कल्याणपुर गांव की रहने वाली थीं। जानकारी के अनुसार वह सुबह अपने गांव से चास स्थित किराये के मकान की ओर इलेक्ट्रिक स्कूटी...

उत्तरकाशी के टनल से मजदूरों के बाहर आने के बाद पूर्वी सिंहभूम में दौड़ी खुशी की लहर

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

उत्तराखण्डः उत्तरकाशी टनल सुरंग में फंसे पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया प्रखंड के 6 मजदूरों के परिवार में रात में मजदूरों के टनल से बाहर निकलने की खबर पर खुशी का माहौल छा गया है। मानिकपुर गांव में प्रशासनिक टीम ने पहुंचकर टनल में फंसे मजदूरों के परिजनों से मिलकर उनके निकलने की खुशी में परिवार के लोगों को मिठाई भी खिलाई।

ये भी पढ़ें- बोकारो समाहरणालय में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की हुई बैठक

परिवार देर रात तक इंतजार करते रहे कि खुशी की पल आएगी और इंतजार खत्म हुआ। वह खुशी की पल आयी और सुरंग में फंसे मजदूर बाहर निकलने लगे।

पूरा परिवार कर रहा है बेटे का इंतजार

डुमरिया प्रखंड के सबर बस्ती में रहने वाले टिंकू सरदार का उनके माता-पिता के साथ उनके भाई इंतजार कर रहे थे कि वह कब खुशी के पल आएगी और जैसे ही खबर मिली कि उनके भाई समेत मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है, तो खुशी का ठिकाना ना रहा।

जमशेदपुर मजदूर2 22Scope News

आपको बता दें कि टिंकू सरदार के पिता बोनू सरदार को कैंसर है। वह खुद बीमार है और बीमारी हालत में ही अपने बेटे की चिंता उन्हें खाए जा रही थी। उनकी मां हीरा सरदार दूसरे के खेत में धान काटने का काम करती है और भाई पिंकू सरदार ड्राइविंग का काम करता है। पूरे परिवार को चिंता थी कि कब उसके घर का बेटा, घर का लाल जो सुरंग में फंस गया है, कब बाहर निकलेगा और इंतजार खत्म हुआ।

बेटे के बाहर निकलने की खबर मिलते ही खुशी का ठिकाना नहीं रहा

बांकीशोल पंचायत स्थित बाहदा गांव निवासी भक्तू मुर्मू (29) भी इनमें से एक है। उसके सकुशल बाहर निकलने का इंतजार कर रहे 70 वर्षीय पिता बारसा मुर्मू की सदमे में मौत हो गयी। बास्ते मुर्मू अपने दामाद ठाकरा हांसदा के साथ आंगन में खाट पर बैठे थे, अचानक वह खाट से नीचे गिरे और उनका दम निकल गया।

दामाद ने इस जानकारी परिजनों को दी। भक्तू मुर्मू का बड़ा भाई रामराय मुर्मू भी कमाने के लिए चेन्नई गया हुआ है। वहीं दूसरा भाई मंगल मुर्मू दूसरे गांव में मजदूरी करने गया था। घटना के वक्त घर पर बास्ते की पत्नी पिती मुर्मू, बेटी और दामाद थे। घरवालों के मुताबिक वे 14 दिनों से परेशान थे कि कब भक्तू मुर्मू टनल से बाहर निकलेगा।

ये भी देखें- Bokaro में ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों के बीच क्यों हुई झड़प,JBKKS नेता ने दी पूरी जानकारी

परिजनों के अनुसार, भक्तू मुर्मू के टनल में फंसने की सूचना गांव के सोंगा बांडरा ने दी थी। वह भक्तू के साथ काम करता है। सोंगा बांडरा सुरंग के बाहर है। 12 नवंबर के बाद से कोई प्रशासनिक पदाधिकारी हालचाल पूछने इस परिवार के पास नहीं पहुंचा था।

इधर, हर दिन निराशाजनक सूचना मिलने से पिता बास्ते मुर्मू सदमे में चले गये। उनकी मौत के बाद पत्नी पिती मर्मू पत्थर बन गयी है और सुबह से पति की लाश के पास बैठी हुई है। उसकी आंख से आंसू तक नहीं बह रहे हैं।

 

Related Posts

Jio Financial Services ने लॉन्च की AI-Generated ब्रांड मार्केटिंग फिल्म “Har...

New Delhi: Jio Financial Services Limited (JFSL) ने दिवाली के अवसर पर एक अनोखी ब्रांड मार्केटिंग फिल्म लॉन्च की है। जिसका उद्देश्य मानव संबंधों,...

JEE Main Exam 2026 की तिथियां घोषित: जनवरी और अप्रैल में...

Desk: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE...

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर तीसरी बार फायरिंग, कोई...

Desk: कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गुरुवार तड़के एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई। पुलिस के अनुसार...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel