Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

मुजफ्फरपुर से दुधमुंहे बच्चे संग पति को खोजने पहुंची महिला

सरायकेला : बिहार के मुजफ्फरपुर से दुधमुंहे बच्चे और नाबालिग भाई के साथ 22 वर्षीय महिला प्रीति अपने पति की तलाश में आदित्यपुर पहुंची है. दरअसल महिला को जानकारी मिली कि सीमा के साथ आदित्यपुर के आई टाईप में उसका पति है. मगर सीमा ने यह कहते हुए इंकार कर दिया, कि उसके पति का उसके यहां आनाजाना नहीं है. महिला ने तफ्तीश की तो पता चला, कि उसका पति किसी शिखा नाम की महिला के साथ रहता है, और उसके नम्बर को सीमा के नाम से अपने मोबाईल में सेव कर रखा है. फिर किसी तरह महिला शिखा के घर पहुंचती है. जहाँ शिखा महिला से उलझ पड़ती है. दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है.

विवाद बढ़ते ही मामले की सूचना पर पुलिस पहुंचती है सभी को थाना बुलाती है. दिनभर महिला थाने में इस उम्मीद से पड़ी रही, कि थाना उसके पति को तलब करेगा और उसे इंसाफ मिलेगा, लेकिन थाना के किसी भी अधिकारी को इस बात की थोड़ी भी चिंता नहीं हुई कि दूधमुंहे बच्चे और छोटे भाई के साथ महिला कहां रात कहां बिताएगी. इतना ही नहीं उसे थाने में ये कहा गया कि  कानून में रजामंदी के साथ किसी को भी किसी के साथ रहने की आजादी है.

लेकिन महिला ने हार नहीं मानी और रात रेलवे स्टेशन में ही बिताया. सुबह फिर से थाने की दहलीज पर इंसाफ की आस लगाए बैठ गयी. इस बीच महिला के पति का एक ऑडियो हमारे हाथ लगा है जिसमे आशीष अपनी पत्नी को कह रहा है 20 हजार में थाना बिक गया है, पर्ची फाड़ देगा.

आखिर महिला का पति इतना पावरफुल कैसे हैं उसका क्या कारोबार है इसपर महिला ने बताया कि उसका पति ब्राउन शुगर, ड्रग्स और शराब का कारोबार करता है. यहां से शराब लेकर बिहार जाता है, उधर से गांजा, अफीम और ब्राउन शुगर लाकर यहां बेचता है.

महिला का आरोप बेहद गंभीर है अब सवाल ये उठता है कि आदित्यपुर थाना महिला की शिकायत को गंभीरता से क्यों नहीं ले रहा.

रिपोर्ट : लाला ज़बीन

मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट कांड

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe