नालंदा : नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के झिंगनगर स्थित ठाकुरबाड़ी के पास कुएं में गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है कि झिंगनगर निवासी मुकेश कुमार किसी काम से घर से बाहर निकला हुआ था। जहां अनियंत्रित होकर वह कुआं में गिर गया। इधर, घटना के बाद परिजनों द्वारा खोजबीन करते हुए स्थानीय कुआं में मुकेश कुमार का शव पाया है। वहीं घटना के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।
रजनीश किरण की रिपोर्ट

