आरा : भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के तुर्थकोल गांव में घर से निकले युवक की गोली मारकर हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ है। उसका शव तीर्थकोल कॉल गांव में संघ मंच के पीछे स्थित आम के बगीचे से सोमवार के सुबह बरामद किया गया। घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं मृतक की हत्या किसने और क्यों की इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।
जानकारी के अनुसार, मृतक संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी बलिराम सिंह का 20 वर्षीय पुत्र श्रीराम सिंह है। वह इंटर तक पढ़ाई कर छोड़ दिया था एवं तीर्थकोल गांव स्थित बालू घाट पर ट्रक पर बालू लोड करने का काम करता था। उधर, घटना की सूचना पाकर संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ फॉरेन घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं पुलिस द्वारा घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। जिसके बाद एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य को संकलन किया।
यह भी पढ़े : प्रेमिका द्वारा फोन कर बुलाए प्रेमी का पेड़ से लटका मिला शव
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट