अरवल : अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के बंधु विगहा निवासी मुकेश कुमार साइबर ठगी के शिकार दो सितंबर को हो गए। उन्होंने बताया कि मेरा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) इमामगंज में खाता था। अचानक मेरे मोबाइल फोन पर पैसा निकासी के मैसेज आना शुरू हुआ तो दौड़ा-दौड़ा बैंक पहुंचा। तबतक मेरे बैंक खाते से एक लाख रुपए की निकासी हो चुका था।
साइबर थाना अरवल जाकर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाकर थक गया – पीड़ित युवक
आपको बता दें कि पीड़ित युवक ने कहा कि आनन-फानन में मैं साइबर थाना अरवल जाकर लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाकर थक गया। आज जब साइबर थाना अरवल गया तो थाना क्षेत्र किंजर कहकर किंजर भेज दिया गया है। जबकि किंजर थाना में घंटों से बैठा हूं काई सुनने वाला नहीं है। जब मैं दारोगा से बात किया तो उन्होंने साइबर थाना जाने की सलाह दी।
यह भी पढ़े : साइबर फ्रॉड का बड़ा खुलासा, 2 शातिर अपराधी गिरफ्तार
विनय कुमार की रिपोर्ट
Highlights