पटना सिटी : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के पटना सिटी से आ रही है जहां शव यात्रा में गए युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के खाजेकलां गंगा घाट किनारे के पास की है। बता दें कि युवक का नाम संतोष चौधरी उर्फ कलम्पु बताया जा रहा है। वहीं संतोष चौधरी उर्फ कलमपु गंगा किनारे शौच करने के लिए गया था। जिसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने उसे बैक टू बैक उसके शरीर में कई गोलिया दाग दी है जिसके बाद अपराधी मौके वारदात से फरार हो गए हैं।
हालांकि युवक को इलाज हेतु एनएमसीएच अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मौके वारदात की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी जा चुकी है। जिसके बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि जिस युवक को गोली मारी गई है वह आलमगंज थाना क्षेत्र के पटनदेवी गडहा का रहने वाला बताया जा रहा है। लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि अपराधियों ने इस युवक को गोली क्यों मारी है यह तो जांच के उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उमेश चौबे की रिपोर्ट