तीन युवकों के साथ एक युवती जा रही थी नेपाल, एसएसबी की टीम ने रोका तो…

पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण में एसएसबी की मानव तस्करी रोधी टीम ने एक नाबालिग युवती को मानव तस्करों के चंगुल से बचाया। टीम ने 3 मानव तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी की टीम को सूचना मिली थी कि एक लडकी कुछ व्यक्ति के साथ रक्सौल के बाटा चौक के समीप खड़ी है जो कि संदिग्ध लग रहे हैं। सूचना के आधार पर एसएसबी की मानव तस्करी रोधी इकाई ने एक टीम गठित की और प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर और स्वच्छ रक्सौल बिहार के साथ तलाशी अभियान शुरू की।

सूत्रों से मिली पहचान के आधार पर एएचटीयू टीम ने मैत्री ब्रिज के समीप भारत से नेपाल जा रहे तीन व्यक्ति और एक लड़की को रोक कर जब पूछताछ की तो तीनों व्यक्तियों ने अपनी पहचान पश्चिमी चंपारण के मोहम्मद फरहान, मोहम्मद राजा आलम और मोहम्मद नजरेन आलम के रूप में बताया वहीं उन्होंने युवती की पहचान हाजीपुर की एक हिंदू युवती के रूप में बताई। टीम ने जब तीनों व्यक्तियों से अलग अलग पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि युवती को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेमजाल में फंसाया और शादी का वादा कर अपने साथ नेपाल ले जाने के लिए तैयार किया।

यह भी पढ़ें – ऑपरेशन नया सवेरा ने 9 नाबालिगों को निकाला अंधकार से, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर…

अभी वे लोग नेपाल के पोखरा ले जा कर दो दिनों तक होटल में रखते फिर उसे लेकर देहरादून जाते। एसएसबी की टीम ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि लडकी के परिजनों ने राजधानी पटना के रामकृष्णानगर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। एसएसबी की टीम ने तीनों मानव तस्करों को युवती समेत पूर्वी चंपारण के हरैया थाना को सौंप दिया है जिसके बाद स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   गया जी में जुटे NDA घटक दल के नेता, SIR के मुद्दे पर कहा…

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img