भोजपुर: आरा सदर अस्पताल गुरुवार को अचानक रण क्षेत्र में तब्दील हो गया। ओपीडी में इलाज करवाने आई तीन महिलाएं अचानक आपस में उलझ पड़ी और गाली गलौज करते हुए एक दूसरे पर थप्पड़ और मुक्के बरसाने लगी। इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। बाद में किसी तरह वहां मौजूद सुरक्षाबलों ने तीनों महिलाओं को अलग किया और लोगों को शांत करवाया।
यह भी पढ़ें – AISF के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को पूर्व आईपीएस ने सराहा, कहा…
आरा सदर अस्पताल में खूब चले थप्पड़ और मुक्के –
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीन महिलाएं लाइन में खड़ा होने के लिए आपस में उलझ गई और फिर एक दूसरे पर गाली गलौज करते हुए टूट पड़ी। महिलाओं ने एक दूसरे पर जम कर थप्पड़ और मुक्के बरसाए। सुरक्षाबलों ने जब उन्हें अलग करने की कोशिश की तो महिलाएं सुरक्षाबलों को भी गाली देते हुए उलझने लगीं। बाद में अस्पताल में मौजूद अन्य सुरक्षाबल भी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से उन्हें समझा बुझा कर शांत करवाया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– डिलीवरी से पहले STF के हत्थे चढ़ गये दो हथियार तस्कर, शराब कारोबार…
भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट
Highlights
















