रांचीः गुमला से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। ACB की टीम ने भरनों अंचल के अमीन को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
ज्यादा पैसों का किया गया था मांग
जानकारी के मुताबिक एक जमीन मापने के एवज में अमीन ने एक व्यक्ति से ज्यादा पैसों की मांग की थी जिसके बाद व्यक्ति ने इसकी शिकायत ACB से कर दी।
ये भी पढ़ें- डिलीवरी बॉय से दिन’दहाड़े हथि’यार के बल पर लू’ट, पि’स्टल दिखाकर…..
जिसके बाद ACB की टीम ने अमीन उसके आवास से रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने के बाद ACB की टीम अमीन को लेकर राजधानी रांची लेकर निकल गई है।