Dhanbad: NH19 पर हादसा, नींद के आगोश में पलटा ट्रक

धनबाद : NH19 पर ड्राइवर को झपकी आने से असंतुलित होकर ट्रक पलट गया.

इस दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

जिसके बाद उसे एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती कराया गया है,

जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि देर रात चालक को नींद आ गई थी.

इसी दौरान ट्रक डिवाइडर पर जाकर पलट गया. हालांकि घटना के वक्त खलासी ने कूदकर अपनी जान बचा ली.

चालक की हालत गंभीर

ताजा मामला धनबाद के गोविंदपुर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे संख्या 19 की है, जहां कालाडिह मोड़ के निकट देर रात नींद के आगोश में ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक डिवाइडर पर जाकर पलट गया. घटना में खलासी ने कूदकर अपनी जान बचा ली, वहीं ड्राइवर छोटू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज धनबाद एसएनएमएमसीएच के सर्जिकल आईसीयू में चल रहा है. ड्राइवर के सर में बेहद गंभीर चोट आई है जो अब तक बेहोश है.

वाराणसी से पश्चिम बंगाल जा रहा था ट्रक

ट्रक खलासी के मुताबिक वाराणसी से चारा काटने वाली मशीन लोड कर पश्चिम बंगाल के लिए चला था, लेकिन लगातार वाहन चलाने के कारण रात्रि लगभग 11ः30 बजे ड्राइवर को नींद आ गई और ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन स्थानीय गोविन्दपुर थाने की पुलिस और एनएचएआई की सर्विलांस टीम काफी विलंब से पहुंची.

एनएच 19 पर आए दिन होती रहती है दुर्घटनाएं

बता दें कि लगातार वाहन चलाने एवं नींद की वजह से एनएच 19 पर आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है. प्रत्येक साल सैकड़ों लोग इस वजह से अपनी जान गंवा देते हैं. जबकि एनएचआई द्वारा चालक के लिए कई गाईडलाइन भी जारी किया गया है. इसके बावजूद भी दुर्घटनाएं होती रहती है.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

Share with family and friends: