Saturday, September 6, 2025

Related Posts

आचार्य किशोर कुणाल ने कहा- हमारे मंदिर में मिलने वाले लड्डू का कोई संबंध तिरुपति मंदिर से नहीं

पटना : तिरुपति मंदिर के लड्डू में मिलावट को लेकर उठा विवाद पटना पहुंच गया है। पटना के महावीर मंदिर में भी तिरुपति का नैवेद्यम के नाम से लड्डू की बिक्री प्रसाद के रूप में होता है। यही वजह है कि महावीर मंदिर पटना के संचालक आचार्य किशोर कुणाल ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि हमारे मंदिर में मिलने वाले लड्डू का कोई संबंध तिरुपति मंदिर से नहीं है। जहां तक तिरुपति मंदिर के लड्डू में मिलावट का सवाल है उसका मुख्य वजह तिरुपति मंदिर में वर्षो से उपयोग किया जाने वाला नंदनी घी का नहीं किया जाना है।

उन्होंने साफ कहा है कि तिरुपति मंदिर में निर्माण होने वाले लड्डू में वर्षों से नंदनी घी का प्रयोग होता था। कर्नाटक सरकार द्वारा नंदनी घी के दाम में वृद्धि हो जाने के कारण मंदिर प्रबंधन ने नंदनी घी के जगह दूसरे घी का प्रयोग किया जाने लगा। जिसके कारण लड्डू के स्वाद में भी बदलाव की खबर मिल रही थी। किशोर कुणाल ने अपने लड्डू में नंदनी घी का प्रयोग आज भी मात्र 10 रुपया वृद्धि कर खरीद रहे है और यहां के लड्डू पहले के तरह ही शुद्ध है। साथ ही उन्होंने मिलावट को जघन्य अपराध बताया है।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने पटना और वैशाली जिले में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर किया हवाई सर्वेक्षण

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe