पशु तस्कर के खिलाफ कार्रवाई तेज, 5 आरोपी गिरफ्तार

पशु तस्कर के खिलाफ कार्रवाई तेज, 5 आरोपी गिरफ्तार

गोपालगंज : गोपालगंज पुलिस पशु तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार ने एक कंटेनर पर लदे 95 मवेशियों के साथ पांच पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई थाना थाना क्षेत्र के थावे बस स्टैंड के समीप किया है। गिरफ्तार पशु तस्कर मोहम्मद एकबाल और साहिल यूपी के रहने वाले है। जबकि शैलेन्द्र गिरी, सीवान, महम्मद फिरोज मुजफ्फरपुर और सफीक अख्तर गया के रहने वाले है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर थावे बस स्टैंड के समीप से कंटेर पर लदे 95 पशुओं के साथ पांच पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है।सभी पशु सीवान से बांग्लादेश भेजा जा रहा था। बरामद पशुओं की कीमत करीब करोड़ों रुपए आंकी गई है।

यह भी पढ़े : पुलिस की बर्बरता आई सामने, घर में घुसकर एक आरोपी की कर दी पिटाई

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

सुशील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

Share with family and friends: