Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

अवैध देसी शराब के खिलाफ कार्रवाई, भारी मात्रा में किया गया नष्ट

मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस द्वारा अवैध देसी शराब बनाने वालों को विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। गांव-गांव और खेत खलिहान सभी जगह छापेमारी कर देशी निर्मित शराब को विनष्ट किया जा रहा है। इस बीच मोतिहारी नगर पुलिस और उत्पाद पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के हेनरी बाजार से बड़ी मात्रा में नौसादर बरामद किया है। जिसके मिश्रण से देसी शराब बनाने का कार्य बड़े पैमाने पर चल रहा है।

दरअसल, पुलिस को यह जानकारी मिली है कि देसी शराब बनाने के लिए बड़ी मात्रा में गुड़ और नौसादर का स्तेमाल किया जा रहा है। इसको लेकर मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सदर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई और उत्पाद विभाग के साथ शहर के हेनरी बाजार में गुड़ के दुकानों में छापेमारी की गई। जिसमें एक दुकान से लगभग 40 बोरा नौसादर बरामद किया गया। सदर एसडीपीओ शिखर चौधरी ने बताया कि जब्द नौसादर को ददेसी शराब बनाने में इस्तेमाल किया जाता है, जो काफी खतरनाक होता है। अब इस मामले में कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : पैंट्री कार की आड़ में शराब ढुलाई का पर्दाफाश, UP के 3 तस्कर समेत 4 गिरफ्तार

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe