Sunday, August 3, 2025

Latest News

Related Posts

Action: अब तक 189, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों को सुधारने में जुटे हैं मंत्री

पटना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की कमान संभालते ही कहा था कि विभाग के सभी अधिकारियों को हर हाल में ईमानदारी से काम करना होगा। उन्होंने कहा था कि जो भी अधिकारी काम करने में शिथिल पाए जायेंगे या फिर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जायेंगे उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। अपनी इस कथनी को मंत्री दिलीप जायसवाल सच भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने जब से विभाग की कमान संभाली है अभी तक कुल 189 अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

मामले में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों काम में लापरवाही बरतने वाले 150 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दण्डित किये जाने वाले अधिकारियों में अंचल अधिकारी, प्रभारी अंचल अधिकारी और राजस्व अधिकारी शामिल हैं। एसीएस ने बताया कि वे वैसे सभी अधिकारी हैं जिन्होंने दाखिल ख़ारिज के मामले निपटाने में बेवजह देरी की है। इसके साथ ही जमीन से संबंधित मामलों को अलग अलग तकनीकी कारणों का बहाना बना कर लंबे समय तक टालने की तथा लोगों को परेशान करने की कोशिश की उनके ऊपर कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को उनकी गलती के हिसाब से उन्हें दंड भी दिया गया है। करीब 100 से अधिक अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है। इसके साथ ही वैसे अधिकारियों के खिलाफ भी प्रिवेंटिव मेजर के तहत वेतन पर रोक लगा दी गई जिन्होंने अभी तक अपना सर्विस बुक मुख्यालय में जमा नहीं करवाया है। बता दें कि पिछले दस महीने में राजस्व विभाग के 189 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   बदल रहा है बिहार, Bihar Business Connect में जुटेंगे उद्योग जगत के महारथी

Action Action Action Action

Action

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe