धनबाद: कतरास में अब महिलाओं के खिलाफ़ होने वाले अपराधों में कमी आने की उम्मीद जगी है. यहां ज़िले का दूसरा महिला थाना खुल गया है. इससे महिलाओं के खिलाफ़ होने वाले अपराधों पर तुरंत कार्रवाई होगी. इसके अलावा हिंसा के मामले एवं पारिवारिक झगड़े को काउंसलिंग के माध्यम से सुलझाने की भी कोशिश की जाएगी.
रविवार को एसएसपी संजीव कुमार ने कतरास महिला थाना का उद्घाटन किया. सोनिका वर्मा ने प्रथम थाना प्रभारी के रुप में कार्यभार संभाला है. सोनिका 2018 बैच की दारोगा हैं इससे पूर्व वह सरायढ़ेला थाना में तैनात थीं.
थाना के उद्घाटन के मौके पर एसएसपी के अलावा ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन, एएसपी मनोज स्वर्गियारी, एसडीपीओ निशा मुर्मू एवं बीसीसीएल जीएम भी मौजूद थे.
एसएसपी एवं ग्रामीण एसपी ने बताया कि 2016 में ही महिला थाने का नोटिफिकेशन हो गया था, लेकिन सही स्थान एवं भवन नहीं मिलने के कारण थाने की शुरुआत नहीं हो पा रही थी.जब बीसीसीएल प्रबंधन ने अपने क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में भवन उपलब्ध कराया तो महिला थाना खुलने की राह आसान हो गई.
रिपोर्ट : राज कुमार/सूरज