रांची: झारखंड में शराब दुकानों से जुड़े लगभग 1400 कर्मचारियों पर बड़ा प्रशासनिक शिकंजा कसने वाला है। झारखंड राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) ने इन कर्मचारियों को अनियमितता के आरोप में चिह्नित करते हुए जिलावार सूची जारी कर दी है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
इन कर्मचारियों पर मुख्य रूप से एमआरपी से अधिक दर पर शराब बेचने, बिक्री के बाद राजस्व जमा नहीं करने और कैश गबन जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। जेएसबीसीएल ने सभी जिलों के उपायुक्तों को सूची भेज दी है, साथ ही साफ किया है कि इन कर्मचारियों की सेवाएं अब नहीं ली जाएंगी और उनके खिलाफ जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ऑडिट के बाद सामने आई अनियमितताएं
राज्यभर में चल रही शराब दुकानों का ऑडिट कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। कुल 1453 में से 1360 दुकानों का ऑडिट पूरा हो चुका है। इनमें से कई मामलों में गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।
415 दुकानों में शुरू हुई नई व्यवस्था
ऑडिट और हैंडओवर-टेकओवर प्रक्रिया पूरी करने के बाद, अब तक 415 शराब दुकानों में नयी व्यवस्था के तहत बिक्री शुरू कर दी गई है। शेष दुकानों का संचालन भी आगामी सप्ताह तक JSBCL की प्रत्यक्ष निगरानी में शुरू कर दिया जाएगा।
सरकारी राजस्व की रक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की पहल
JSBCL के इस कदम को राज्य में शराब कारोबार में पारदर्शिता लाने और सरकारी राजस्व की रक्षा की दिशा में बड़ी पहल माना जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद दोषी कर्मचारियों के खिलाफ वित्तीय व कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।