पांच आईएएस को अतिरिक्त प्रभार

रांची:राज्य सरकार ने अतिरिक्त प्रभार सौंपने के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तालिका जारी की है. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन समिति में, अतिरिक्त प्रभार को नागरिक सुरक्षा आयुक्त के पद पर सूरज कुमार को सौंपा गया है. इसके अलावा, मनरेगा आयुक्त को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि वे एमसीटी फेज 3 प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.

निदेशक हस्तकरघा रेशम और हस्तशिल्प को प्रबंध निदेशक के पद पर पदस्थापित आकांक्षा रंजन को भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि वे एमसीटी ट्रेनिंग में शामिल हो रहे हैं. अजय कुमार सिंह, जो क्षेत्रीय निदेशक हैं, अपने प्रशिक्षण से वापस लौटने तक झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के अपने कार्यों के साथ निदेशक हस्तकरघा रेशम, हस्तशिल्प झारखंड और निदेशक झारखंड अन्वेषण एवं खनन निगम लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। निदेशक नगरीय प्रशासन नगर विकास एवं आवास विभाग के पद पर पदस्थापित आदित्य कुमार आनंद के प्रशिक्षण से वापस लौटने तक, अपर सचिव नगर विकास विभाग मनोहर मरांडी को निदेशक नगरीय प्रशासन नगर विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

उपायुक्त गोड्डा के पद पर पदस्थापित जीशान कमर के प्रशिक्षण में जाने के कारण, रवि शंकर शुक्ला उपायुक्त दुमका को अपने कार्यों के साथ उपायुक्त गोड्डा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निबंधक सहयोग समितियां झारखंड रांची के पद पर पदस्थापित मृत्युंजय कुमार बरनवाल के प्रशिक्षण से वापस लौटने तक चंदन कुमार को निदेशक कृषि के साथ निबंधक सहयोग समितियां झारखंड रांची का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस विषय पर कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा विभाग ने शुक्रवार रात को अधिसूचना जारी की है।

Share with family and friends: