Thursday, July 31, 2025

Related Posts

भागलपुर ब्लास्ट पर एडीजी गंगवार का बयान

पटनाः भागलपुर ब्लास्ट कांड पर एडीजी जेएस गंगवार का बयान सामने आया है. एडीजी ने कहा कि पहले सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना पुलिस मिली थी. इस सूचना के बाद मामले की जांच चल रही है. एडीजी ने बताया की एटीएस की टीम के अलावा एफएसएल की टीम भी इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. एडीजी ने कहा कि निश्चित तौर पर फिलहाल कुछ भी करना संभव नहीं है. वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद ही पुलिस इस मामले में अंतिम नतीजे पर पहुंच सकेगी. उन्होंने कहा कि इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए. उनके मामले की छानबीन जारी है. अंतिम रिपोर्ट आने तक हमें इंतजार करना होगा.

भागलपुर में 20 जून को दूसरी बार बम धमाके का मामला सामने आया था. इस हादसे में एक 17 साल के नाबालिग की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इसके साथ ही, अन्य तीन लोग इसमें घायल भी हुए थे. बताया जा रहा है कि ये धमाका बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद कुरैशी मुहल्ले में हुई है. जिस व्यक्ति के घर में धमाका हुआ है, उसका नाम अब्दुल गनी है. जबकि, मृतक की पहचान तौसीफ आलम के रुप में हुई है. विस्फोट में अब्दुल गनी का पूरा घर उड़ गया. घटना की सूचना मिलने के साथ ही, बबरगंज थाना की पुलिस और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची थी. इसके बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी. इलाके में सिलेंडर ब्लाट की भी चर्चा हो रही थी. हालांकि, पूरे मामले की पुष्टि बम स्क्वायड टीम के जांच के बाद ही हो सकेगी.

कुछ दिनों पहले भी, मधुसूदनपुर ओपी अन्तर्गत शहजादपुर गांव में एक घर के पीछे बम धमाका हुआ था. इस धमाके में दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए थे. हालांकि, पुलिस ने बम धमाके मास्टर माइंड को पुलिस ने दो दिनों में ही गिरफ्तार कर लिया था. विस्फोट के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe