Desk. हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और वर्तमान में एडीजीपी (ADGP) पद पर तैनात वाई एस पूरन ने सोमवार देर रात चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की पुष्टि होते ही पुलिस और प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई है।
ADGP की IAS पत्नी सीएम के साथ आधिकारिक दौरे पर
मिली जानकारी के अनुसार, वाई एस पूरन की पत्नी एक IAS अधिकारी हैं और इस समय हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ जापान में सरकारी दौरे पर हैं। घटना की सूचना पाकर चंडीगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, ADGP पूरन के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इस समय आत्महत्या की वास्तविक वजह सामने नहीं आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। पुलिस द्वारा घटनास्थल और उसके आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि कोई सुराग मिल सके। इसके साथ ही सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।
ADGP की खुदकुशी से पुलिस महकमे में शोक की लहर
ADGP वाई एस पूरन को एक ईमानदार, सख्त और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाना जाता था। आईपीएस वाई पूरन कुमार हरियाणा कैडर के 2001 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। उनकी अचानक हुई आत्महत्या से पूरे पुलिस विभाग और राज्य प्रशासन में स्तब्धता फैल गई है।
Highlights

