अवैध पटाखा कारोबारियों पर चला प्रशासन का चाबूक

Rohtas– डेहरी अनुमंडल प्रशासन ने अवैध पटाखा कारोबारियों पर छापेमारी की है. इस दौरान प्रशासन ने घनी आबादी में संचालित पटाखा दुकानों पर छापेमारी की है. अनुमंडल प्रशासन की टीम ने झाबर मल गली, डेहरी बाजार से बारह पत्थर तक दुकानों का मुआयना किया. इस दौरान कई कारोबारियों के लाइसेंस भी अपडेटेड नहीं मिले, उनके पास सेफ्टी की कोई व्यवस्था भी नहीं दिखी.

पटाखा कारोबारियों से सुरक्षा मानक का पालन करने का अनुरोध

मजिस्ट्रेट संतोष कुमार सिंह ने बताया की अवैध रुप से चल रहे पटाखे के कारोबार को लेकर अनुमण्डल प्रशासन सख्त है. कई पटाखा कारोबारियों के लाईसेंस रिनुअल नहीं मिले है, सेफ्टी को लेकर भी खामियां पाई गई है. इन काराबारियों को नोटिस के भेजी जायेगी, साथ ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

बता दें कि शहर का झाबर मल गली घनी आबादी वाला छेत्र माना जाता है, बावजूद नियमों को ताक पर रख कई पटाखे की दुकानें चलायी जा रही है, वहीं कारोबारियों ने गोदाम तक बना रखें है पर स्थानीय प्रशासन सिर्फ दीपावली में ही जांच अभियान चला कर मामले की खानापूर्ति करती है.

पीएम ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, कहा-दीवाली का मतलब आतंक का अंत

Share with family and friends: