पटना : पटना के व्यवहार न्यायालय में छोटे मुकदमा के निष्पादन की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना नौवें दिन भी जारी रहा. प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्य से अलग रखा है. अधिवक्ताओ का कहना है की पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में अवकारी, चेक बाउंस, विद्धुत अधिनियम जैसे अन्य मुकदमे की सुनवाई की व्यवस्था नही है. जिसके कारण ये सभी मामले स्थानांतरण होकर विशेष न्यायालय में चले जाते है और अधिवक्ताओं को उस केश की पैरवी के लिए विशेष न्यायालय जाना पड़ता है. ऐसे में समय की भी बर्बादी होती है. अवकारी, चेक बाउंस,विद्धुत अधिनियम जैसे अन्य मुकदमे में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की भी परेशानी बढ़ जाती है. प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय से अवकारी, चेक बाउंस, विद्धुत अधिनियम जैसे मुकदमे का निष्पादन की व्यवस्था पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में करने की मांग की है.
रिपोर्ट : उमेश चौबे
अधिवक्ता के निर्माणाधीन आवासीय परिसर के रास्ते से हटेगी दीवार