JDU के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद अशोक चौधरी ने कहा…

JDU

पटना: सीएम नीतीश के खास और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी को JDU में राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद मंत्री अशोक चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करने सीएम हाउस पहुंचे। सीएम से बात कर बाहर निकलने के बाद मंत्री अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब हमने कांग्रेस छोड़ा था तब हमारे नेता नीतीश कुमार ने मुझे पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था।

अब मुझे राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है मेरा पूरा प्रयास होगा कि हम अपने नेता के उम्मीद पर पूरी तरह से खड़े उतर सकें। पत्रकारों ने जब पूछा कि यह ट्वीट का असर है क्या कि उन्हें राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है तो उन्होंने कहा कि राजनीति में छोटी छोटी चीजों का असर नहीं होता है। कुछ लोग हमारे खिलाफ जो साजिश रच रहे थे उन्हें निश्चित तौर पर जवाब मिल गया और समय सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है।

मैंने अपने नेता से कभी पद नहीं माँगा बल्कि उन्होंने मुझे हमेशा खुद ही दिया है। इस बार भी संजय झा ने फोन कर बताया था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आपको एक अहम पद दे रहे हैं। यह पल मेरे लिए भावुक पल था। अशोक चौधरी ने कहा कि मैं अपनी जिंदगी में दो बार दुखी हुआ था। एक जब कांग्रे में मेरे ऊपर कई आरोप लगे थे और मैंने कांग्रेस छोड़ा था। उस वक्त मुझे प्रताड़ित किया जा रहा था और दूसरी बार जब पार्टी में मुझे घेरने का प्रयास किया गया। अगर प्यार करना है तो माता पिता और महादेव से करो और अगर सम्मान करना हो तो नेता का करो।

वहीं झारखंड चुनाव को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मैं वहां का प्रभारी हूं। भाजपा से बात चल रही है, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी लगातार भाजपा से बातचीत कर रहे हैं। जो भी सीटें फाइनल होंगी निश्चित तौर पर बहुत अच्छा होगा और जब होगा तो फिर पूरी जानकारी मीडिया को दी जाएगी। वहीं अशोक चौधरी ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। उनकी 2025 के चुनाव में 2010 से भी बुरी स्थिति होगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    मोदी जी का Smart मतलब ‘लूट’, कांग्रेस इस दिन से शुरू करेगी…

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

JDU JDU JDU JDU

JDU

Share with family and friends: