Saharsa- बिहार विधान सभा परिसर के बाद अब बिहार में स्कूलों के परिसर से भी शराब की बोतलें मिलने लगी है. दरअसल मामला बनमाईटहरी थाना ओपी क्षेत्र का उच्च माध्यमिक विद्यालय, परसबन्नी का है. यहां विद्यालय परिसर से शराब की खाली बोतलें मिली है. शराब की बोतलें मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. प्रशासनिक महकमा भी हरकत में आ गया. स्थानीय लोग का कहना है कि विद्यालय परिसर में असमाजिक तत्वों का जमाकड़ा लगता है. रात्री में शराब का सेवन किया जाता है और आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जाता है.
बताया जा रहा है कि विद्यालय परिसर का इस्तेमाल शराब तस्कर शराब रखने के लिए कर रहे थें. विद्यालय की हालत तबेला जैसी है. विद्यालय में गाय, भैंस और घोड़ा बांध जा रहा है. पशुचारा रखा जा रहा है. हालांकि स्कूल परिसर में खाली शराब की बोतलें मिलने से खुद ग्रामीण भी आश्रयचकित हैं.
विद्यायल की प्रधानाध्यपिका सोभा कुमारी का कहना है कि हमलोग सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक ही विद्यालय में रहते है उसके क्या होता है, उसके बारे में कैसे बताया जा सकता है.
यहां बता दें कि कहने को तो विद्यालय में छह सौ से अधिक बच्चे नामांकित है, विद्यालय के साथ एक प्रथमिक विद्यालय भी जुड़ा है. एक नाईट गार्ड भी कार्यरत है. बावजूद शराब की बोतलें मिलना प्रशासनिक महकमा के सामने एक चुनौती है.
रिपोर्ट- राजीब झा