Koderma : शख्स की मौत के बाद सड़क पर भारी संख्या में उतरे ग्रामीण, कर दिया सड़क जाम और…

Koderma : कोडरमा के झुमरी तिलैया में बीती रात सड़क दुर्घटना में एक ऑटो चालक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने कोडरमा से गुजरने वाली रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 20 को रेलवे ओवरब्रिज के पास जाम कर दिया है और सड़क के बीचो-बीच शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Ranchi : JSSC ऑफिस के 100 मीटर की परिधि में धारा 163 लागू, इस दिन तक… 

दरअसल कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के तिलैया बाईपास में बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे ऑटो चालक रविंद्र कुमार उर्फ बंटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए थे। लोगों का आरोप है कि घटनास्थल और मृतक का घर पास में ही था।

Koderma : घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था मृतक

लेकिन घटना घटित होने के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा मृतक के परिजनों को किसी तरह की सूचना नहीं दी गई और आज सुबह जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो, वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक बंटी परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था और ऑटो चलाकर ही अपनी पत्नी, मां और दो बच्चों का भरण पोषण भी कर रहा था।

ये भी पढ़ें- RSS को सीएम हेमंत ने ऐसा क्या बोल दिया जो अमर बाउरी हो गए आगबबूला, कहा-और कितना नीचा गिरेंगे आप जो…

लेकिन अब इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोग रांची-पटना मुख्य मार्ग के बीचों बीच बैठकर पुलिस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

कोडरमा से कुमार अमित की रिपोर्ट—-

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img