मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की पहली किस्त होगी जारी , CM नीतीश करेंगे 10-10 हजार ट्रांसफर
22 Scope News Desk : बिहार चुनाव में जबर्दस्त जीत के बाद सीएम नीतीश कुमार फुल एक्शन में हैं। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री विकास कार्यों का वास्तविक स्थिति का जायजा लेने खुद पहुँच रहे हैं। कल भी वे सड़क परियोजना का जायजा लेने पहुँचे थे।
डीबीटी के माध्यम से राशि होगी हस्तांतरित
सरकार मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना 2025 के तहत 10 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजेगी। ज्ञात हो कि अब तक कुल 1 करोड़ 40 लाख महिलाओं को यह राशि मिल चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित करेंगे।
14 दिसंबर तक पात्र महिलाओं को भुगतान सुनिश्चित
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि 14 दिसंबर तक सभी पात्र महिलाओं को भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित करेंगे।
Highlights

