Sunday, September 28, 2025

Related Posts

जहांगीरपुरी हिंसा के बाद आज पहली जुमे की नमाज, जामा मस्जिद की अपील- नमाज के लिए छोटे बच्चे ना आएं

नई दिल्ली : पिछले शनिवार को जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद आज पहला जुमा है. लिहाजा जुमे की नमाज

को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. जहांगीरपुरी में CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है.

पुलिस यहां एक अस्थाई निगरानी स्टेशन भी तैयार करेगी.

वहीं इलाके में किसी भी तरह की गतिविधि पर ध्यान देने के लिए

पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी की गई है.

जहांगीरपुरी में आज सियासी दलों के नेताओं के दौरे से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई है.

इस बीच जामा मस्जिद की अपील की गई है कि हालात को

देखते हुए मस्जिद से जुम्मे की नमाज में बच्चों को ना लाए.

अलर्ट पर दिल्ली पुलिस

दरअसल जहांगीरपुरी में हुए दंगे के बाद इलाके की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था की मजबूती पर जोर दिया जा रहा है. बुधवार को इस इलाके में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया था. कल सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की ओर से अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाए जाने के संबंध में यथास्थिति के निर्देश को अगले आदेश तक बढ़ा दिया.

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार की शाम हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव और आगजनी की घटना हुई. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. भारी हंगामा हुआ और फिर पत्थरबाजी और हथियार भी चले. यह घटना बीते शनिवार शाम 5 से 5.30 के बीच हुआ. उस दौरान शोभायात्रा जहांगीरपुरी के कुशल सिनेमा के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक से शोभायात्रा पर पथराव शुरू हो गया.

सड़कों पर काफी दूर से पत्थर फेंके जा रहे थे. उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. वहीं कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. जब गाड़िया जलाई गई तब लोग सड़कों पर इधर-उधर भागते दिखे.

World Earth Day : जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व पृथ्वी दिवस, इस साल क्या है थीम

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe