BJP नेता के बेटे की हत्या के बाद फिर हथियार लहराने का Video वायरल, इलाके में दहशत

गयाजी : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता के पुत्र की हत्या के बाद भी अपराधियों के हौसले पस्त होते नहीं दिख रहे हैं। ताजा मामला गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां हथियार लहराते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में खुलेआम पिस्टल दिखाकर दहशत फैलाने की कोशिश की जा रही है।

उपेंद्र पासवान के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उपेंद्र पासवान के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों द्वारा अब पीड़ित परिवार पर केस उठाने का दबाव बनाया जा रहा है। आरोप है कि केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। भाजपा से जुड़े नेता का परिवार लगातार डर और तनाव में जीने को मजबूर है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुशासन बाबू की सरकार में अपराधी नंगे हाथों में हथियार लेकर खुलेआम घूम रहे हैं और वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं।

हथियार लहराने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है – सिटी SP रामानंद कौशल

सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े नेता होने के बावजूद पीड़ित परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं। मामले पर गया के सिटी एसपी रामानंद कौशल ने बताया कि हथियार लहराने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। हालांकि, इस घटना ने एक बार फिर शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़े : होटल में सुपौल पुलिस की बड़ी रेड, 6.25 लाख नकद, शराब व जुआ सामग्री के साथ 10 गिरफ्तार…

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img