आदिवासी होस्टल में तोड़फोड़ के बाद कटघरे में रांची की कानून व्यवस्था, गठबंधन में भी आक्रोश   

Ranchi– आदिवासी होस्टल में तोड़फोड़ – राजधानी रांची में हरमू स्थित आदिवासी छात्रावास

में उपद्रवी तत्वों के द्वारा तोड़फोड़ का मामला गरमाता जा रहा है.

सत्ताधारी दल कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप ने भी इस मामले को लेकर राज्य की कानून

व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

राजेश कच्छप ने कहा है कि राजधानी रांची में विधि व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है.

हालत यह हो गयी है कि उपद्रवी तत्वों के द्वारा दिन दहाड़े आदिवासी छात्रावास में तोड़फोड़ की जाती है.

लेकिन सुखदेव नगर थाने की पुलिस मामले की सुध भी नहीं लेती.

राजेश कच्छप ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि

यदि इस मामले में दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे विधान सभा के अन्दर धरना पर बैठेंगे.

इस बीच सिसई झामुमो विधायक जीगा मुंडा ने भी इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरते हुए सड़क पर उतरने की धमकी दी है.

जीगा मुंडा ने कहा है कि इस मामले में स्पष्ट रुप से पुलिस की ओर से लापरवाही की गयी है,

अब तक दोषियों को न तो चिह्नित किया गया और न ही कोई कार्रवाई की गयी.

अब छात्रों के  सामने एक ही रास्ता बचता है कि वह सड़क पर उतर इस मामले का विरोध करेंगे.

कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने इस मामले में राज्य सरकार से कार्रवाई करने की मांग की है.

थाना प्रभारी ममता कुमारी को सार्वजनिक रुप से डांट भी लगायी गई है.

उनकी बर्खास्त की भी मांग की जा रही है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *