समस्तीपुर: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को समस्तीपुर से आभार यात्रा की शुरुआत की। सबसे पहले तेजस्वी ने समस्तीपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर कार्यकर्ता संवाद के लिए कर्पूरी सभागार पहुंचे। यहां वे अगले दो दिनों तक वे पंचायत, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता समेत सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे।
Highlights
तेजस्वी यादव अपनी यात्रा के दौरान अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिल कर स्थानीय क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति और वहां हो रहे दिक्क्तों और समस्याओं की जानकारी लेंगे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हम इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से बातचीत करने आए हैं। उनकी जो समस्याएं होंगी हम उसे दूर करेंगे। इसके साथ ही तेजस्वी यादव बिहार में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर भी खूब बरसे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Dial 112 के चालक ने किया काम बंद, वरीय अधिकारी पर लगाया आरोप…
समस्तीपुर से आर के रौशन की रिपोर्ट
Samastipur Samastipur
Samastipur