SAHIBGANJ: राजमहल स्थित सूर्यदेव गंगा घाट से कृषिमंत्री बादल पत्रलेख ने आज विधिवत पूजा अर्चना कर राजकीय माघी पूर्णिमा मेला 2023 का उद्घाटन किया. इस मौकेपर कृषि मंत्री ने गुरु बाबा, साफा होड़ भाई बहन, हजारों की संख्या में आए श्रद्धालु जन, अनुमंडल प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिला परिषद की अध्यक्ष, तमाम साथी सहयोगी का जोहार करते हुए राजकीय माघी पूर्णिमा मेले की हार्दिक शुभकामनाएं दी. साथ ही मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी. इस दौरान बादल पत्रलेख ने कहा कि उन्हें यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उन्हें अपनी इस सभ्यता और संस्कृति के प्रति आस्था है।

माघी पूर्णिमा: ‘साहिबगंज को पर्यटन सर्किट के रुप में विकसित करेंगे’
उन्होंने कहा कि राजमहल की इस धरती पर पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं साहिबगंज जिले में ही पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए वह पूरे क्षेत्र को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने का सुझाव देंगे. उन्होंने कहा कि यह राजकीय पूर्णिमा मेला आने वाले दिनों में कुंभ की ख्याति भी हासिल कर लेगा. यहां दूरदराज के इलाकों से श्रद्धालुगण पूजा अर्चना को आते हैं जो अपने आप में सांस्कृतिक विरासत है. उन्होंने कहा कि इस मेले को आने वाले दिनों में और भव्य बनाया जाएगा तथा कन्हैया स्थान मोती झरना विंध्यवासिनी मंदिर एवं पर्यटन स्थलों को एक साथ जोड़ कर विकास किया जाएगा.
‘मुख्यमंत्री भी इस क्षेत्र के लिए रखते हैं दूरगामी सोच’
बादल पत्रलेख ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नजर भी राजमहल पर है और वह भी इस क्षेत्र के संपूर्ण विकास के प्रति दूरगामी सोच रखते हैं. उन्होंने आम जनता से साहिबगंज में बहने वाली उत्तर वाहिनी गंगा को साफ रखने के लिए प्लास्टिक का उपयोग न करने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सैलानी पक्षियों को देखने दूसरे राज्यों में जाते हैं जबकि जिले के उधवा में पक्षी अभयारण्य स्थित है और यहां भी दूसरे देशों सैलानी पक्षी आते हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी को अपनी विरासत को संजोकर इस पर गर्व करना चाहिए और अपनी इसी सांस्कृतिक विरासत को लेकर आगे बढ़ना ही सही मायने में विकास है.