एआईमआईएम विधायक अख्तरूल ईमान को सदन से बाहर किया गया
Patna– एआईमआईएम विधायक अख्तरूल ईमान को सदन में बांध का मुद्दा उठाना महंगा पड़ गया. विधान सभा अध्यक्ष ने विधायक के रवैये से नाराज होकर उन्हे बाहर का रास्ता दिखला दिया. मार्शल अख्तरूल ईमान को सदन के गेट तक लाकर छोड़ कर चले गएं. इसके बाद विधान सभा अध्यक्ष की इस कार्रवाई से नाराज होकर अख्तरूल ईमान सदन से बाहर धरने पर बैठ गए.
हर मोर्चे पर फेल है सरकार- राबड़ी देवी
कानून व्यवस्था और शराबबंदी को लेकर विधान सभा में जमकर हंगामा हुआ.
पूर्व मुख्यमंत्री ने शोर शराबे के बीच कहा कि सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है.
स्थिति इस कदर खराब हो गयी है कि अब कोई भी सुरक्षित नहीं रहा.
भाजपा पर तंज कसते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि आप योगी को ही बिहार का मुख्यमंत्री बनवा दीजिए और नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश का. किसने रोका है आपको.
रिपोर्ट-शक्ति
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
- नीति आयोग और यूएन-आईओएम ने कोविड काल में प्रवासी मजदूरों की बेहतरी के लिए झारखंड सरकार के प्रयासों की सराहना की
- बगैर ऑक्सीजन के एवरेस्ट को फतह करेंगी अस्मिता दोरजी, पहले भी कर चुकी हैं कई पर्वत शिखर को फतह
- मछली खाने और खरीदने जा रहे हैं अम्बा बाजार तो रहिये सावधान
Highlights