Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Air India Crash- आग की लपटों के बीच भी सुरक्षित रही श्रीमद्भगवद्गीता, नहीं आई कोई आंच

अहमदाबाद: अहमदाबाद में विमान हादसा की खबर जिस किसी ने भी देखी वह सन्न रह गया। मिनटों में विमान के साथ ही चपेट में आने वाली सारी चीजें जल कर राख हो गई लेकिन एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह से एक श्रीमद्भगवद्गीता बरामद की गई है जो पूरी तरह से सुरक्षित है।

Air India Crash

श्रीमद्भगवद्गीता पुस्तक के शुरू के एक दो पन्नों पर जलने का निशान है लेकिन अंदर के पन्ने और देवी देवताओं के फोटो बिल्कुल ही सुरक्षित है। इस मामले में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपने हाथ में भगवतगीता ले कर खड़ा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि श्रीमद्भगवद्गीता किताब पूरी तरह से सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें – हादसे का शिकार एयर इंडिया की विमान में एयर होस्टेस थी पटना की मनीषा, जगदेव पथ में…

Air India Crash

माना जा रहा है कि श्रीमद्भगवद्गीता किसी यात्री के लगेज एम रखा होगा जो अब हादसे वाली स्थल से बरामद की गई है। वीडियो सामने आने के बाद लोग इसे भगवान का चमत्कार बता रहे हैं। बता दें कि अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश कर गई जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे में विमान में सवार एक व्यक्ति को छोड़ कर सब की मौत हो गई जबकि घटनास्थल के आसपास अन्य लोगों साथ ही कुल 265 लोगों की मौत हो गई।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  बिहार पुलिस तैनात करेगी कोर्ट नायब और कोर्ट प्रभारी, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी…

Air India Crash- आग की लपटों के बीच भी सुरक्षित रही श्रीमद्भगवद्गीता, नहीं आई कोई आंच

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe