पटना : बजट सत्र को लेकर बिहार विधानसभा व विधान परिषद की कार्यवाही आज शुरू हो गई है। तीन दिनों की छुट्टी के बाद आज से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही है। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की मौजूदगी में सदन की कार्यवाही चल रही है। सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं। विपक्ष के नेता भी सदन में मौजूद हैं। वहीं बिहार विधानसभा व विधान परिषद के बाहर विपक्ष के नेताओं ने आईजीआईएमएस की घटना को लेकर जमकर हंगामा और नारेबाजी की।
बता दें कि पटना के इंदिरा गांधी हॉस्पिटल में जिस तरीके से डॉक्टर के साथ मारपीट की गई और पिस्टल लहराया गया। जिसको लेकर आज बिहार विधानसभा में भी सवाल गूंजा। कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि आज तक इतिहास में कभी किसी अस्पताल में पिस्टल नहीं लहराया गया है यह बिल्कुल गलत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संज्ञान लेना चाहिए। इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और अमित शाह के दौरे पर कहा कि सबकी अभिव्यक्ति है सभी लोग आ सकते हैं। हमारे नेता राहुल गांधी भी आए हैं। लेकिन इस बार इनका सुपड़ा साफ होने वाला है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट