Bihar Chunav 2025 की काउंटिंग जारी है. अभी तक के आए रुझान को देखते हुए एनडीए की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. वहीं महागठबंधन पिछड़ती हुई नजर आ रही है. सूत्रों के हवाले से यह खबर निकल के सामने आ रही है कि एनडीए की प्रचंड जीत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर शाम बीजेपी हेडक्वार्टर जा सकते हैं. वहां वह बिहार में प्रचंड जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को बधाई देंगे और जनता को भी संबोधित करेंगे.
जहां एक तरफ एनडीए अपनी जीत का जश्न मनाने की तैयारी में है. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष बौखलाया हुआ नजर आ रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘भाजपा दल नहीं, छल है…’
Bihar Chunav 2025: रिजल्ट को देख अखिलेश यादव का फूटा गुस्सा
बिहार चुनाव में आ रहे रिजल्ट को देखते हुए पूरा महागठबंधन गुस्से से आग बबूला हो गया है. इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने एनडीए को रुझानों में बढ़त मिलते देखर तंज कसा है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट अपनी राय साझा करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, ‘बिहार में जो खेल SIR ने किया है, वह पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और बाकी जगह पर अब नहीं हो पाएगा, क्योंकि इस चुनावी साजिश का भंडाफोड़ हो चुका है. अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे. CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा. भाजपा दल नहीं, छल है.’
Bihar Chunav 2025: देर शाम BJP हेड क्वार्टर जा सकते हैं पीएम मोदी, जनता को देंगे जीत की बधाई!
Bihar Chunav 2025 : रुझानों में एनडीए की प्रचंड जीत
दोपहर 2:00 बजे तक के आए रुझानों को देखते हुए एनडीए की प्रचंड जीत होती नजर आ रही है. एनडीए 200 सीटों पर आगे चल रही है. जिसमें बीजेपी (91), जेडीयू (79), एलजेपी (22) और अन्य (8) सीट पर आगे चलती हुई नजर आ रही है. वहीं बात करें महागठबंधन की तो, महागठबंधन 37 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. जिसमें आरजेडी (28), कांग्रेस (4), वीआईपी (0) और अन्य (5) सीटों पर आगे चल रही है. वहीं निर्दलीय को 6 सीटें जाती हुई नजर आ रही है.
Highlights






































