रांची: राजधानी में चल रहे जमीन घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मैनेज करने के लिए कांके और नामकुम के सीओ के अलावा धनबाद डीटीओ पर 5.71 करोड़ रुपए की डील करने का आरोप लगा है। जमीन कारोबारी संजीव कुमार पांडे ने पंडरा ओपी में वकील सुजीत कुमार के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी में इन आरोपों का जिक्र किया है।
प्राथमिकी के अनुसार, कांके के सीओ जय कुमार राम ने 3.40 करोड़, नामकुम के तत्कालीन सीओ प्रभात कुमार सिंह ने 1.05 करोड़, और धनबाद डीटीओ एवं कांके के तत्कालीन सीओ दिवाकर द्विवेदी ने एक करोड़ रुपए दिए थे। आरोप है कि इस राशि का भुगतान ईडी को मैनेज करने के लिए किया गया था। पांडे ने यह भी बताया कि जब ईडी की चार्जशीट में इन सभी के नाम सामने आए, तो वे 2 अक्टूबर की सुबह वकील सुजीत कुमार के पंडरा स्थित कार्यालय पहुंचे और पैसा वापस मांगा। इसके बाद वकील ने एसबीआई खाते के 54 चेक काट कर दिए और लिखित में वादा किया कि वह 4 किश्तों में सारा पैसा लौटा देगा।
दूसरी ओर, वकील सुजीत कुमार ने भी पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 2 अक्टूबर की सुबह संजीव कुमार पांडे अपने साथियों के साथ उनके कार्यालय पहुंचे और हथियार दिखाकर उनसे सादे कागज पर लिखवाया कि उन्होंने 6.40 करोड़ रुपए लिए हैं। इसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया और अगले दिन काठीटांड़ इलाके में छोड़ा गया। वकील ने यह भी बताया कि जमीन कारोबारी संजीव कुमार पांडे ने उनकी एसयूवी (जेएच 01 एफआर 4730) भी छीन ली।
इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से दर्ज प्राथमिकी की जांच पुलिस कर रही है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए इस मामले ने राजधानी के प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में खलबली मचा दी है।