रांची: विपक्षी दलों के गठबंधन भारत को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप नाराज हो गई है।
इसके बाद बेंगलुरु में हुई बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार नाराज हो गए हैं। उन्होंने इस गठबंधन को ताना देते हुए कहा है कि यह गठबंधन या तो अच्छी तरह से समझौता कर लेता है या फिर बिलकुल बिगड़ जाता है, जैसे पप्पू की शादी के समय होता है। उन्होंने इस खबर के तहत विपक्षी दलों के मध्य हुई विवादों का संक्षेपण किया है
पटना में 23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के मामले में लाये अध्यादेश का मामला उठाया था।
वे चाहते थे कि इसपर कांग्रेस अपनी स्थिति स्पष्ट करे, लेकिन कांग्रेस की ओर से इसपर कुछ कहा जाता, उससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीच में हस्तक्षेप कर दिया।
इससे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के अन्य नेताओं को अच्छा नहीं लगा।
फिर, 18 जुलाई को बेंगलुरू में हुई विपक्षी दलों की दूसरे दिन की बैठक में महागठबंधन के बारे में नीतीश कुमार नाराज हो गए।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस गठबंधन का नाम सुझाया था जिसपर राहुल गांधी ने समर्थन दिया, लेकिन नीतीश ने इस पर एतराज जताया।
इस वजह से नीतीश कुमार, लालू यादव, और तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए। भाजपा दावा कर रही है कि नीतीश कुमार नाराज होकर बेंगलुरू से लौटे हैं।